देहरादून, सितम्बर 28 -- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पेपर लीक मामले में उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने आरोपों की जांच के लिए न्यायमूर्ति बीएस वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन उन्होंने इस जांच से खुद को अलग कर दिया है। धामी सरकार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में कथित नकल के आरोपों की जांच के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में नया एकल सदस्यीय जांच आयोग बनाया है। यह भी पढ़ें- मेरे जीते जी नकल माफिया. धामी की दो टूक पर सांसद बोले- CBI जांच में क्या बुराई दो दिन पहले नियुक्त किए गए न्यायमूर्ति बीएस वर्मा के स्वास्थ्य संबंधी कारणों से यह जिम्मेदारी लेने में असमर्थता जाहिर करने के बाद यह फैसला लिया गया है। आयोग को अन्य अधिकारियों व विशेषज्ञों का सहयोग लेने की स्वतंत्रता होगी। आयो...