देहरादून, दिसम्बर 4 -- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में समूह-ग के 57 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने इसका विज्ञापन जारी करते हुए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों को समय से पहले आवेदन करने की सलाह दी है, ताकि अंतिम समय में सर्वर या तकनीकी समस्या न आए। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 10 दिसंबर 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध होंगे। आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर अभ्यर्थी 3 से 5 जनवरी 2026 के बीच अपने फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आयोग प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह भी प...