देहरादून, सितम्बर 21 -- UKSSSC Exam Paper Leak: देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने सरकारी भर्ती में पास कराने का लालच देकर ठगी करने के प्रयास में पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाला हाकम सिंह कुख्यात नकल माफिया है। पेपर लीक प्रकरण में पुलिस ने इसे 2021 में गिरफ्तार किया था, वह हिमाचल भागने की फिराक में था। दो साल बाद यह फिर हत्थे चढ़ा है। इसने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की परीक्षा का प्रश्न पत्र दिलाने का प्रलोभन देकर छह अभ्यर्थियों से 12 से 15 लाख मांगे थे। लिहाजा, दोनों आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार को एसटीएफ कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में एसएसपी अजय सिंह और एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने यह खुलासा किया। उन्हों...