नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कथित तौर पर पेपर लीक और परीक्षा की तैयारियों को पुख्ता करने का हवाला देते हुए 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि 12 अक्टूबर को कृषि विभाग के तकनीकी पदों के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आयोग ने इस परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया ही शुरू नहीं की और अब उस तिथि पर यह परीक्षा नहीं होगी। अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में 20-25 पदों के लिए करीब 600 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। इससे पहले, सहकारी निरीक्षक वर्ग दो और सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) के 45 पदों के लिए पांच अकटूबर को होने वाली परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया ...