देहरादून, सितम्बर 25 -- UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक का मास्टरमाइंड खालिद मलिक एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन छिपा आया था। अगले दिन परीक्षा केंद्र में दाखिल होते ही उसने मोबाइल अपने विंडचीटर में छिपा लिया। परीक्षा शुरू होते ही अपने पेपर के सभी पेजों की फोटो खींचने की कोशिश की। वह तीन पेज की फोटो खींचने में कामयाब हो पाया। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि खालिद की बहन के फोन पर दीवाना नाम से जो नंबर सेव था, इस नाम का कोई शख्स नहीं है। दरअसल, बहन ने खालिद को बचाने के लिए दीवाना नाम का अफसाना गढ़ा था।बहनों की शादी भी टूटी पेपर लीक के आरोपी खालिद मलिक की पेशी के दौरान कोर्ट पहुंचे परिवार के एक करीबी ने दावा किया कि उसकी दो बहनों का रिश्ता टूट गया है। दोनों की शादी के लिए रिश्ते की बात चल रही थ...