नई दिल्ली, जून 10 -- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सोमवार को वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाले भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी किया है। 29 जून को उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा कराई जाएगी। 27 जुलाई को महाधिवक्ता कार्यालय, नैनीताल के लिए समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा प्रस्तावित है। 31 अगस्त को उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा का आयोजन होगा। सचिवालय और लोक सेवा आयोग में लेखा वर्ग की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा तीन और चार सितम्बर को कराई जाएंगी। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा 13 और 14 सितम्बर है। - वन प्रभाग में सहायक वन संरक्षक, वन क्षेत्राधिकारी और लॉगिंग अधिकारी की परीक्षा 24 से 28 नवंबर को आयोजित होग...