डॉ. प्रविंद्र कुमार, दिसम्बर 18 -- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 25 जनवरी को प्रस्तावित माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा-2025 की मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है। अभ्यर्थियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने नियमानुसार दिव्यांग आरक्षण लागू करने के निर्देश आयोग को दिए थे। अब शासन से संशोधित अधियाचन प्राप्त होने के बाद परीक्षा की विज्ञप्ति दोबारा जारी होगी। लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक पांडेय के अनुसार इस परीक्षा के तहत विभिन्न विषयों में करीब 800 प्रवक्ता पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। संशोधित अधियाचन मिलने के बाद परीक्षा का विज्ञापन दोबारा जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी की मुख्य परीक्षा को छोड़कर अन्य परीक्षाएं यथावत रहेंगी। 23 सितंबर 2025 को जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पांच अप्रैल, 26 अप्रैल और 14 जून को परीक्षाए...