नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- UBSE UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड आज 11 बजे इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। अगर किसी उम्मीदवार के कम अंक आए हैं या फिर वो एक या दो विषयों में फेल है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। सप्लीमेंट्री परीक्षा के जरिए उसे पास होने के लिए दोबारा मौका दिया जाता है, लेकिन अगर कोई छात्र दो से अधिक विषयों में फेल हो जाता है तो उसे 12वीं की परीक्षा दोबारा से देनी होती है। जो कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होता है, वह फिर पास माना जाता है। आपको बता दें कि 500 नंबर की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी मार्क्स पाना जरूरी है। इससे कम अंक पाने वाले फेल माने जाएंगे। ऐसे में उत्तराखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर में फेल हुए छात्रों को और जो स्टूडेंट्स किसी वजह से एग्जाम नहीं दे पाए हैं, उन्हें...