नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख देशों के कदम उठाने के बाद अब फ्रांस ने भी फिलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने की घोषणा कर दी है। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने यह घोषणा संयुक्त राष्ट्र की एक मीटिंग के दौरान की। आपको बता दें फ्रांस द्वारा की गई यह घोषणा इसलिए भी और महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से फिलिस्तीन को मान्यता देने की योजना पर विचार करने के के लिए कहा था। हालांकि स्टार्मर ने अपनी योजना पर अमल किया और ट्रंप की सलाह को दरकिनार करके फिलिस्तीन की मान्यता दे दी। अब फ्रांस ने भी इसे मान्यता देकर अपना रुख साफ कर दिया है। अपडेट की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...