उज्जैन, मई 5 -- Fire In Ujjain Mahakal Mandir: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में आज आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने सम य रहते आग पर काबू पा लिया। आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर के कंट्रोल रूम की छत पर अचानक आग लग गई। इस घटना में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैट्रियां जल गईं। आग लगने की यह घटना मंदिर के गेट नंबर 1 पर स्थित अवंतिका गेट के कंट्रोल रूम की छत पर हुई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। फिलहाल बैट्री में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही पता चल सक...