नई दिल्ली, फरवरी 28 -- यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र में अर्थशास्त्र को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख विषयों के लिए जेआरएफ और असिस्सेंट प्रोफेसर पात्रता की कटऑफ में इजाफा हुआ है। दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा में कुल 5,158 उम्मीदवार जेआरएफ के लिए और 53279 सहायक प्रोफेसर के पद की पात्रता पाने के लिए और 114445 पीएचडी एंट्रेंस के लिए पास हुए हैं। यूजीसी नेट परीक्षा के लिए कुल 849166 ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 477397 महिला, 371718 पुरुष और 51 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थे। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के नतीजे इस साल बिना किसी नॉर्मलाइजेशन के तैयार किए गए क्योंकि परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। कुल 85 विषयों के लिए 3 से 27 जनवरी तक आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में लगभग 6.49 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। कुल 76.5 प्रतिशत अटेंडेंस दर्ज की ग...