नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- UGC-NAAC Evaluation Portal: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का नैक मूल्यांकन पोर्टल पिछले डेढ़ वर्ष से बंद रहने के कारण देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की ग्रेडिंग प्रक्रिया पूरी तरह ठप हो गई है। उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए यह स्थिति गंभीर चुनौती बन गई है, क्योंकि नई मान्यता प्राप्त करने के साथ-साथ दूसरे चक्र के मूल्यांकन के लिए आवेदन करने वाले कई विश्वविद्यालय और कॉलेज लंबे समय से प्रतीक्षा में हैं।राज्यों की बढ़ी सख्ती यूजीसी के पोर्टल के नहीं खुलने से संस्थान औपचारिक रूप से ऑनलाइन आवेदन जमा ही नहीं कर पा रहे हैं। इसका असर सीधे उन कॉलेजों पर पड़ रहा है, जिन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर नैक ग्रेडिंग पूरी करने का निर्देश दिया गया था। इसी दौरान, राज्य सरकारों ने भी नैक रहित कॉलेजों पर सख्ती शुरू कर दी है। ...