नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर समेत सभी विश्वविद्यालयों में रिजल्ट जारी होने के 180 दिनों के अंदर डिग्री दे देनी है। ऐसा नहीं होने पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से कार्रवाई की जाएगी। यूजीसी ने यह निर्देश सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भेजा है। यूजीसी से बीआरएबीयू समेत कई विवि से छात्रों ने शिकायत की है कि परीक्षा पास करने के एक साल बाद भी उन्हें डिग्री नहीं मिली है। डिग्री नहीं मिलने से उनकी नौकरी में परेशानी हो रही है। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए यूजीसी ने यह कदम उठाया है। बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार का कहना है कि बीआरएबीयू प्रशासन 180 दिनों के अंदर ही छात्रों तक डिग्री पहुंचाने की दिशा में काम कर रहा है। इसकी पूरी योजना तैयार कर ली गई है। छात्रों को समय से उनकी डिग्...