आशीष आदर्श, अक्टूबर 23 -- मैं इस साल पीसीएम से 10+2 दे रही हूं और आगे बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स दूरस्थ शिक्षा से करना चाहती हूं, ताकि किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुझे पूरा समय मिल सके। कृपया मार्गदर्शन करें। इस प्रश्न पर करियर काउंसलर आशीर्ष आदर्श ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कई वर्ष पहले ही भारत में कुछ खास क्षेत्र से सम्बंधित तकनीकी व प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों को किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से संचालित करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। देश में इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर साइंस, फिजियोथेरपी, मेडिसिन, डेंटल, नर्सिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्चर क्षेत्रों से सम्बंधित कोई भी डिग्री या डिप्लोमा स्तर का पाठ्यक्रम डिस्टेंस शिक्षा के माध्यम से संचालित नहीं हो सकेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यह भी अ...