नई दिल्ली, अगस्त 16 -- दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों से अब IGI एयरपोर्ट, गुरुग्राम और जयपुर आना-जाना बहुत आसान होने जा रहा है। ऐसा अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन के तैयार हो जाने की वजह से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दोनों तोहफे दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को देने जा रहे हैं। पश्चिमी दिल्ली और एनसीआर के अन्य इलाके के लोगों को UER-II का बहुत फायदा मिलने वाला है। इसकी वजह से रिंग रोड पर भी ट्रैफिक कम हो जाएगा। दिल्ली के नए आउटर रिंगरोड के रूप में तैयार हुए 76 किलोमीटर के UER-II अलीपुर से महिपालपुर को जोड़ेगा। 4-6 लेन का हाईवे 7716 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। यह मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका को भी जोड़ेगा। इसके अलावा दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली रोहतक और सोनीपत रूट भी जुड़ जाएंगे। UE...