नई दिल्ली, अगस्त 16 -- दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों से अब IGI एयरपोर्ट, गुरुग्राम और जयपुर आना-जाना बहुत आसान होने जा रहा है। ऐसा अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन के तैयार हो जाने की वजह से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दोनों तोहफे दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को देने जा रहे हैं। पश्चिमी दिल्ली और एनसीआर के अन्य इलाके के लोगों को UER-II का बहुत फायदा मिलने वाला है। इसकी वजह से रिंग रोड पर भी ट्रैफिक कम हो जाएगा। दिल्ली के नए आउटर रिंगरोड के रूप में तैयार हुए 76 किलोमीटर के UER-II अलीपुर से महिपालपुर को जोड़ेगा। 4-6 लेन का हाईवे 7716 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। यह मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका को भी जोड़ेगा। इसके अलावा दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली रोहतक और सोनीपत रूट भी जुड़ जाएंगे। UE...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.