नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- स्ट्रैपलाइन: - AI और साइबर सुरक्षा के साथ देश के 7.5 करोड़ MSMEs को सशक्त बनाने के लिये डेल और लाइव हिन्दुस्तान की राष्ट्रव्यापी पहल भारत में 12 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करनेवाले 7.5 करोड़ से अधिक पंजीकृत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है। देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने के बाबजूद कई ऐसे MSME उद्यम आज के दौर के हिसाब से डिजिटल दुनिया के अनुरूप अपने कामकाज का विस्तार करने और साइबर हमलों से डेटा सुरक्षित रखने जैसी चुनौतियों का भी सामना कर रहे हैं। इन्ही चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इसके समाधान के मकसद से लाइव हिन्दुस्तान के सहयोग से एक राष्ट्रव्यापी पहल के तहत Dell द्वारा UDAAN (Unleash the Digital Advantage for Accelerated AI powe...