नई दिल्ली, जनवरी 14 -- UCO Bank SO Recruitment 2026: बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यूको बैंक (UCO Bank) एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 173 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया बैंक के विभिन्न विभागों में तकनीकी और विशेषज्ञ कौशल वाले पेशेवरों की कमी को पूरा करने के लिए शुरू की गई है।पदों का विवरण और पात्रता भर्ती किए जाने वाले प्रमुख पदों में शामिल हैं: रिस्क ऑफिसर क्रेडिट ऑफिसर आईटी ऑफिसर चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) लॉ ऑफिसर और अन्य तकनीकी पद प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु...