देहरादून, अक्टूबर 13 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उत्तराखंड मंत्रिमंडल बैठक में आठ अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, कर्मचारियों के हितों और यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से जुड़े बड़े निर्णय लिए गए। सचिव गोपन शैलेश बगौली ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में फैसलों की जानकारी दी।UCC में नेपाली, तिब्बती और भूटानी लोगों को भी मान्यता कैबिनेट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के तहत पहचान नियमों को और सरल बनाते हुए ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब विवाह पंजीकरण के लिए केवल आधार कार्ड ही नहीं, बल्कि नागरिकता प्रमाणपत्र, मिशन द्वारा जारी पहचान पत्र या विदेशी पंजीकरण अधिकारी के प्रमाण पत्र को भी वैध माना जाएगा। इससे नेपाली, तिब्बती और भूटानी समुदाय के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेग...