देहरादून, नवम्बर 9 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के 25 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में खुलकर सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की। पीएम ने जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सीएम की तारीफ की तो वहीं अवैध धर्मांतरण और जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर लिए कदम की भी सराहना की। उन्होंने सुझाव दिया कि अन्य राज्यों को भी इन्हें अपनाना चाहिए। राज्य गठन की रजत जयंती (silver jubilee) के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "धामी सरकार ने जिस गंभीरता से यूसीसी को लागू किया है, वह अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल है।" उन्होंने आगे कहा, "राज्य सरकार ने राष्ट्रीय हित के मुद्दों, जैसे कि धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा नियंत्रण कानून पर साहसिक नीतियां अपनाई हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा, "उत्तराखंड की बीजेपी सरकार भूमि हड़पने और जनसांख्यिकीय पर...