नई दिल्ली, जनवरी 27 -- पीएम नरेंद्र मोदी के देहरादून आने से ठीक एक दिन पहले 27 जनवरी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर दिया जाएगा। सीएम यूसीसी पोर्टल भी लॉन्च करेंगे। यूसीसी पोर्टल 27 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे सचिवालय में लॉन्च किया जाएगा। देश में यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य होगा। सीएम के सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि यूसीसी को लागू करने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसको लेकर मॉक ड्रिल भी भी की गई है। विदित हो कि यूसीसी गठन के लिए धामी सरकार की ओर से 27 मई 2022 को विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था, जिसने अपनी रिपोर्ट फरवरी 2024 को सौंपी थी। इसके बाद विधानसभा में विधेयक पारित किया गया। विधानसभा से पास होने के बाद इस इसे राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए भेजा गया। मॉक ड्रिल में पहले आई समस्याओं का निस्त...