नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी की 12वीं की छात्रा अनुष्का राणा ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के आज घोषित हुए नजीतों में राज्य में टॉप की है। अनुष्का ने 500 में से कुल 493 मार्क्स हासिल किए हैं। उनके कुल प्रतिशत 98.60 है। अनुष्का के बाद सेकेंड टॉपर कोमल कुमारी के 500 में से 489 मार्क्स अंक आए हैं। उनके पासिंग परसेंटेंज कुल 97.80 फीसदी हैं। इसके बाद उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में तीसरे स्थान में आयुष सिंह रावत ने टॉप किया है। उन्होने 500 में से 484 अंक प्राप्त किए हैं। अनुष्का देहरादून के बंजारावाला में रहती हैं। उनके पिता रामेंद्र राणा राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी में ही भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं। उन्होंने अनुष्का को देहरादून के किसी बड़े स्कूल में दाखिला दिलवाने के बजाए घर से करीब 20 किमी. दूर अपने साथ सरकारी स्कूल ...