नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- UK Board 10th Result 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम आज घोषित करेगी। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट आज 11 बजे से ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने शुक्रवार को बताया कि हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक हुई थीं। आपको बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं के लिए 1245 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे। गुरुवार को बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन रावत ने बताया था कि हाईस्कूल में 113688 व इंटरमीडिएट में 109699 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे। दोनों ही कक्षाओं में 223387 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसके अलावा उत्तरपुस्तिकाओं के संकलन के लिए 39 केंद्र बनाए गए थे। 11 मार्च को परीक्षाएं समा...