नई दिल्ली, अगस्त 26 -- कॉम्पैक्ट साइज का पावरबैंक अब हर किसी की जरूरत बन चुका है और यूजर्स iPhone जैसे डिवाइसेज के चलते फास्ट चार्जिंग के अलावा मैग्नेटिक चार्जिंग का सपोर्ट भी खोजते हैं। ऐसे में एक्सेसरीज ब्रैंड Ubon की ओर से बीते दिनों लॉन्च किया गया Magno Power 10000mAh पावरबैंक एक स्मार्ट चॉइस बन सकता है। हमने इस पावरबैंक को करीब चार सप्ताह तक इस्तेमाल किया और इसका डीटेल्ड रिव्यू आपके साथ शेयर कर रहे हैं।डिजाइन और बिल्ड-क्वॉलिटी बात डिजाइन की करें तो Ubon Magno Power बेहद हल्के, पतले और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। छोटे साइज के चलते इसे आसानी से छोटे बैग या पॉकेट में भी कैरी किया जा सकता है और कोई दिक्कत नहीं होती। इसकी बॉडी पर मैट फिनिश दिया गया है, जिससे यह पकड़ने पर स्लिप नहीं होता। सामने मैग्नेटिक चार्जिंग वाली रिंग बेहद कूल दिख...