नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- लोकप्रिय ऑडियो एक्सेसरीज ब्रैंड UBON की ओर से बीते दिनों होम अप्लायंसेज सेगमेंट में कदम रखा गया है और कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए गए हैं। इनमें से एक कंपनी का 3-इन-1 ब्रेकफास्ट मेकर भी है। हमने इस डिवाइस को इस्तेमाल किया और इसका डीटेल्स रिव्यू आपके साथ शेयर कर रहे हैं। यह डिवाइस मिनी ओवर, ग्रिलर और कॉफी मेकर सभी का काम अकेला कर देता है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।कॉम्पैक्ट बिल्ड और प्रीमियम डिजाइन 3-इन-1 ब्रेकफास्ट मेकर कॉम्पैक्ट है और काउंटर पर बहुत जगह नहीं लेता। इसका कॉफी मेकर पार्ट अच्छी बिल्ड क्वॉलिटी का है और कॉफी सही तरह से बनाता है, हालांकि ग्रिलर काफी हल्का महसूस होता है। यानी सिर्फ ब्रेड या सैंडविच लेवल के काम इससे किए जा सकते हैं। अवन भी छोटा है और इसपर ग्लास डोर मिलता है। नॉन-स्टिक ग्रिलर...