नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी UBON ने आज स्मार्ट होम अप्लायंसेज कैटेगरी में अपनी आधिकारिक एंट्री की घोषणा कर दी है। ऑडियो और मोबाइल एक्सेसरीज में अपनी इनोवेशन-ड्रिवन पहचान बनाने के बाद कंपनी अब भारतीय घरों को स्मार्ट, स्टाइलिश और लेटेस्ट टेक से अपग्रेड करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। यह एक्सपेंशन UBON के लिए एक अहम माइलस्टोन माना जा रहा है।स्मार्ट लिविंग को नए लेवल पर ले जाने की तैयारी कंपनी का कहना है कि वह अपनी मजबूत R&D क्षमताओं, व्यापक ग्राहक नेटवर्क और भरोसेमंद मार्केट रेपुटेशन का उपयोग करके ऐसे होम सोल्यूशंस देगी जो बदलते उपभोक्ता व्यवहार और लाइफस्टाइल के अनुरूप हों। UBON का फोकस ऐसे प्रोडक्ट्स पर है जो ना सिर्फ सुविधाजनक हों, बल्कि एनर्जी-एफिशिएंट, मजबूत और लेटेस्ट डिजाइन से लैस भी हों। यह भी प...