नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सामान्य वीजा जारी करना अनौपचारिक रूप से पूरी तरह रोक दिया है। पाकिस्तान के अतिरिक्त गृह सचिव सलमान चौधरी ने गुरुवार को सीनेट की स्थायी मानवाधिकार समिति को बताया कि UAE ने नीले पासपोर्ट (सरकारी) और राजनयिक पासपोर्ट को छोड़कर सभी पाकिस्तानी पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा जारी करने पर अनौपचारिक रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि UAE और सऊदी अरब दोनों ही पाकिस्तानी पासपोर्ट पर औपचारिक/पूर्ण प्रतिबंध लगाने से बच रहे हैं, क्योंकि एक बार औपचारिक प्रतिबंध लग जाने के बाद उसे हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है। समिति की अध्यक्ष सीनेटर वलीद इकबाल और सीनेटर समीना मुमताज ज़हरी ने भी इसकी पुष्टि की। उनके अनुसार, यह कदम उन घटनाओं के बाद उठाया गया है जिसमें पाकिस्तानी पर्यटक और विजिट वीजा...