नई दिल्ली, फरवरी 16 -- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल (Visa-on-Arrival) सुविधा का विस्तार कर दिया है। अब भारतीय यात्रियों को यह सुविधा छह और देशों के वैध वीज़ा, निवास परमिट या ग्रीन कार्ड होने पर भी मिलेगी। इस फैसले से अधिक भारतीय पासपोर्ट धारकों को यूएई में आसानी से प्रवेश मिलने का रास्ता साफ हुआ है। यूएई के नए आदेश के अनुसार, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा के वैध वीज़ा, निवास परमिट या ग्रीन कार्ड रखने वाले भारतीय नागरिक अब यूएई में वीज़ा-ऑन-अराइवल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इससे पहले, यूएई में यह सुविधा केवल उन भारतीय नागरिकों को उपलब्ध थी, जिनके पास अमेरिका, यूरोपीय संघ (EU) के सदस्य देशों या यूनाइटेड किंगडम (UK) का वैध वीज़ा या निवास परमिट था।वीजा-ऑन-अराइवल के लिए ...