नई दिल्ली, जनवरी 23 -- U19 World Cup Updated Points Table- पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप सुपर-6 के लिए आखिरकार क्वालीफाई कर लिया है। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के सामने मात्र 129 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर को मैन इन ग्रीन ने समीर मन्हास की 74 रनों की नाबाद पारी के दम पर 26.2 ओवर में ही 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप के अगले राउंड में पहुंच गई है। भारत-पाकिस्तान समेत अभी तक 12 में से 11 टीमों ने सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आखिरी पायदान के लिए बांग्लादेश और यूएसए के बीच जंग है।अंडर-19 वर्ल्ड कप सुपर-6 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें- ग्रुप-ए- श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड ग्रुप-बी- भारत, न्यूजीलैंड ग्रुप-सी- इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे ग्रुप-डी-...