नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- दुबई में जारी अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई है। भारत-पाकिस्तान समेत बांग्लादेश और श्रीलंका ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। आज यानी, बुधवार 17 दिसंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले के बाद यह साफ हो गया है कि सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान किस-किस टीम से भिड़ने वाले हैं। ग्रुप-ए से भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी तीनों मैच जीतकर शान से नॉकआउट राउंड में कदम रखा, इस दौरान टीम इंडिया ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी पटखनी दी। वहीं ग्रुप-बी से बांग्लादेश ने जीत की हैट्रिक लगाई। उन्होंने आखिरी मैच में श्रीलंका को पटखनी दी। आईए एक नजर अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं- यह भी पढ़ें- IPL Auction में मिले धोनी के आखिरी सीजन के संकेत! अब चैन से रिटायरमेंट ल...