नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईसीसी मेंस U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ-साथ बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भी अंडर 19 टीम की घोषणा कर दी है, जिसके कप्तान वैभव सूर्यवंशी हैं। हालांकि, मेगा इवेंट में आयुष म्हात्रे ही कप्तान होंगे, जो कि चोट के कारण इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया की U19 टीम वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरॉन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (wk), हरवंश सिंह (wk), R.S. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल और राहुल कुमार बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा ​​को क...