नई दिल्ली, जनवरी 15 -- इंडिया वर्सेस यूएसए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मुकाबला आज यानी गुरुवार, 15 जनवरी को खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी की नजरें विराट कोहली के रिकॉर्ड पर होगी। यह रिकॉर्ड है अंडर-19 वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों का। विराट कोहली और वैभव सूर्यवंशी के बीच मात्र 5 रनों का ही अंतर रह गया है। अगर वैभव यूएसए के खिलाफ 6 रन बनाते हैं तो वह विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे। बता दें, भारत के लिए अंडर-19 वनडे क्रिकेट में में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है। यह भी पढ़ें- भारत की हार में सबसे ज्यादा वनडे शतक! बदकिस्मत केएल राहुल पहुंचे टॉप-5 में सबसे पहले बात वैभव सूर्यवंशी की करें तो, 14 साल के इस खिलाड़ी ने अभी ...