नई दिल्ली, जनवरी 27 -- U19 Womens T20 World Cup 2025 Updated Points- अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। सुपर-6 में भारत ने बांग्लादेश को हराकर पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल का टिकट भी कन्फर्म हो गया है। टीम इंडिया का आखिरी मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ है। उस मैच को भी अपने नाम कर भारत सेमीफाइनल खेलना चाहेगा। बता दें, सुपर-6 राउंड में कुल 12 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 6-6 के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। अभी तक भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है। एक नजर ग्रुप-1 की पॉइंट्स टेबल पर डालें तो भारत जीत की हैट्रिक के साथ टॉप पर है। टीम इंडिया के खाते में 3 मैचों में कु...