नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- लखनऊ स्थित टेंडर पाम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ने उन्नत हृदय उपचार के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल में भारत में बने स्वदेशी डिवाइस MyClip की मदद से Mitral Valve Transcatheter Edge-to-Edge Repair (M-TEER) प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। यह उत्तर प्रदेश में पहली बार हुआ है और वह भी बिना ओपन हार्ट सर्जरी के। टेंडर पाम हॉस्पिटल के कार्डियक साइंसेज के डायरेक्टर डॉ. गौतम स्वरूप के अनुसार, मरीज - 53 वर्षीय महिला डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी (DCMP) से पीड़ित थीं, जिनका हृदय केवल 25% दक्षता से पंप कर रहा था। कोरोनरी एंजियोग्राफी सामान्य होने के बावजूद, उन्हें हार्ट फेल्योर और बार-बार होने वाली वैट्रिकुलर टैकीकार्डिया के कारण कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इससे पहले मरीज में CRT-D डिवाइस लगाया ...