नई दिल्ली, अगस्त 19 -- आज के वक्त में आपको हर घर में साइकिल, बाइक या फिर कार मिल जाएगी। कुछ नहीं हुआ, तो बच्चों का फुटबाल जरूर होता है। इन सभी में एक चीज कॉमन होती है। इन्हें फुलाने के लिए हवा की जरूरत होती, जिसमें स्मार्ट एयर पंप काफी मददगार होते हैं। हर बार हवा भराने में 10 से 20 रुपये का खर्च आता है। ऐसे में हम आपके लिए इंड्स्ट्री के टॉप के टायर इंफ्लेटर लेकर आए हैं, जिसकी मदद से साइकिल, बाइक या फिर कार और फुटबाल में भरा जा सकता है। यह सभी टायर इन्फ्लेटर काफी सस्ते आते हैं, जिसे कोई भी खरीद सकता है और वन टाइम इन्वेस्टमेंट से अपने पैसों की बचत कर सकता है। लंबी यात्रा में कार या बाइक के अचानक पंचर की स्थिति में TUSA एयर पंप बेहद काम आ सकता है। यह 6000mAh बैटरी के साथ आता है। इसके साथ 12V कार पोर्ट मिलता है। यह बेहद फास्ट और भरोसेमंद एयर ...