नई दिल्ली, फरवरी 7 -- हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार रिलीज हो चुकी है। अब सोशल मीडिया पर इसके रिव्यूज भी आने शुरू हो गए हैं। मूवी खुशी और जुनैद की लवयापा के साथ 7 फरवरी को रिलीज हुई है। ट्रेलर को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब फिल्म से भी ठीक-ठाक कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है। मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने बैडएस रवि कुमार पर अपना रिव्यू दे दिया है।मिले इतने स्टार तरण आदर्श ने बैडएस रवि कुमार को अपना एक शब्द का रिव्यू दिया है- मसालेदार रेटिंग है: साढ़े तीन स्टार फिल्म के बारे में तरण आदर्श ने लिखा है, वाइल्ड, क्रेजी एक ऐसी धांसू राइड जो आपको 1980 के दशक के सिनेमा में ले जाएगी। लॉजिक मत खोजिएगा। हाई एनर्जी गानों और सीटीमार डायलॉग्स के लिए एक्सट्रा पॉइंट्स।फिल्म की खूबियां-खामियां तरण ने मूवी के प्लस पॉइंट्स बताए हैं- रवि कु...