नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Anupamaa Upcoming Twists: अनुपमा भले ही परी और ईशानी को लेकर मुंबई चली गई है, लेकिन गौतम गांधी यहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ने वाला है। गौतम गांधी को बेइज्जत करके सबके सामने घर से निकाला गया था और वो किसी भी सूरत में दोनों परिवारों से बदला लेना चाहता है। गौतम क्योंकि जानता है कि सीधे तौर पर उसके लिए शाह और कोठारी परिवार से भिड़ना मुश्किल खड़ी कर सकता है, तो ऐसे में वो एक बहुत शातिर तरकीब लगाएगा और दोनों परिवारों को आपस में भिड़ाकर अपना उल्लू सीधा करेगा।एक तीर से दो निशाने लगाएगा गौतम टीआरपी टॉपर सीरियल अनुपमा में बुधवार को दिखाया जाएगा कि गौतम बड़े शातिर अंदाज में कोठिरियों के जरिए अनुपमा से बदला लेने की अपनी पहली चाल चलेगा। गौतम गांधी अपने ससुर पराग कोठारी को रीयल स्टेट में कदम रखने को कहेगा। वो कहेगा कि जमीनों के द...