नई दिल्ली, जुलाई 22 -- टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी अभी एक ऐसे मोड़ से गुजर रही है, जहां पर दर्शक एक भी एपिसोड मिस नहीं करना चाहते हैं। राही और अनुपमा फिर एक बार आमने-सामने हैं। यह डांस कॉम्पटिशन दोनों को एक दूसरे के सामने तो ले आया है, लेकिन क्या उनके दिलों को भी मिला पाएगा? इस सवाल का जवाब दर्शकों को जल्द ही मिल जाएगा। शो में राही के पति प्रेम का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवम खजूरिया ने सीरियल में आगे आने वाले ट्विस्ट्स को लेकर बात की और बताया कि आगे सिचुएशन में और भी ज्यादा तनाव देखने को मिलेगा।आगे बढ़ने वाला है कहानी में तनाव शिवम खजूरिया ने फिल्मीबीट के साथ बातचीत में बताया, "इतने लंबे वक्त तक अलग रहने के बाद, यह देखना दिलचस्प होगा कि वो दोनों (अनुपमा और राही) स्टेज पर और ऑफ स्टेज एक दूसरे से क्या और कैसे बातें करेंगी। और जाहिर तौर पर...