नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Anupama Upcoming Twists: टीवी सीरियल अनुपमा से जब वनराज शाह का किरदार हटाया गया तो कुछ वक्त तक दर्शकों को यकीन ही नहीं हुआ। मेकर्स को भी शायद इस बात का डर था कि इतने बड़े किरदार को अचानक हटाया जाना शो की टीआरपी पर असर डाल सकता है, इसीलिए अनुज कपाड़िया और वनराज शाह की मौत को सीधे तौर पर कन्फर्म करके कभी अनाउंस नहीं किया गया। अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना और वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे को वापस लाने की मांग फैंस काफी वक्त से कर रहे हैं, लेकिन अब खबर है कि वनराज शाह को शो में वापस लाया जा रहा है।रौनित रॉय निभाएंगे वनराज शाह का रोल हालांकि अब यह किरदार सुधांशु पांडे नहीं बल्कि रौनित रॉय निभाते नजर आएंगे। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजन शाही प्रोडक्शन्स की अनुपमा सीरियल के मेकर्स...