नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- अगर आप बाइकिंग और एडवेंचर के शौकीन हैं, तो दिसंबर 2025 की ये तारीख याद रखिएगा। जी हां, क्योंकि टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) अपने फ्लैगशिप मोटरसाइक्लिंग फेस्टिवल मोटोसोल 5.0 (MotoSoul 5.0) का आयोजन कर रही है। ये ग्रैंड इवेंट 5 दिसंबर से 6 दिसंबर तक हिलटॉप (Hilltop), वगेटर (Vagator) गोवा में होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- जानिए मारुति विक्टोरिस और किआ सेल्टोस में कौन ज्यादा वैल्यू फॉर मनीमोटोसोल 5.0 में क्या-क्या होगा खास? यह दो दिन का धमाकेदार फेस्टिवल सिर्फ बाइकिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें रोमांच, म्यूजिक, आर्ट और टेक्नोलॉजी सबका तड़का मिलेगा। जबरदस्त रेसिंग इवेंट - इसमें जिमखाना, डर्ट ट्रैक रेसिंग और खतरनाक स्टंट शो होंगे। ग्लोब ऑफ डेथ परफॉर्मेंस - यहां बाइकर्स सर्कुलर...