नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- टीवीएस मोटर कंपनी भारतीय बाजार के EV सेक्टर में नंबर-1 पोजीशन पर बनी हुई है। साथ ही, वो बड़े कदम उठाकर अपने ग्लोबल फुटप्रिंट का विस्तार भी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में 2026 EICMA शो में पेश होने वाले M1-S इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड 2026 वर्जन का टीजर जारी किया है। इस आने वाले व्हीकल का प्राइमरी टारगेट मार्केट यूरोप है। इसके भारत में भी लॉन्च होने की संभावना है। TVS मोटर ION मोबिलिटी नाम के एक EV स्टार्टअप में एक स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टर है। उसने इस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप को अपने ऑपरेशंस में इंटीग्रेट कर लिया है। इसका मतलब है कि ION मोबिलिटी की सभी एसेट्स, जिसमें IP (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज) और उसकी कोर टीम शामिल है, अब TVS के पास हैं। M1-S ION मोबिलिटी का एक इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर है जिसे TVS रीब्रांड कर...