नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- गोवा में चल रहे मोटोसोल 2025 इवेंट में TVS मोटर ने रोनिन अगोंडा (Ronin Agonda) मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.31 लाख रुपए तय की है। यह रोनिन के एंट्री-लेवल वैरिएंट के करीब है। बेस वैरिएंट 1.26 लाख रुपए से 1.28 लाख रुपए की प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं। रोनिन अगोंडा मुख्य रूप से कॉस्मेटिक टच-अप पर फोकस करता है ताकि एक खास पहचान बनाई जा सके। TVS रोनिन अगोंडा की प्रेरणा गोवा के अगोंडा बीच से मिलती है। यह शोरगुल वाले और भीड़भाड़ वाले नॉर्थ गोवा बीच से काफी अलग है। अगोंडा बीच का शांत और बेफिक्र लुक रोनिन अगोंडा वैरिएंट में बहुत अच्छे से दिखाया गया है। रोनिन अगोंडा वैरिएंट के कुछ खास फीचर्स में फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल के लिए ग्लॉसी व्हाइट शेड शामिल है। यह ऑल-ब्लैक बैकग्राउंड के साथ एक रोमांच...