नई दिल्ली, जुलाई 17 -- TVS मोटर कंपनी ने भारत में नई अपाचे RTR 310 (Apache RTR 310) को लॉन्च कर दिया है। इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख रखी गई है। यह बाइक सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी के मामले में भी अपने सेगमेंट की सबसे खास बाइक बन गई है। आइए अपाचे RTR 310 की खास बातें जानते हैं। यह भी पढ़ें- ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा इस मारुति कार का जादू, बिक्री में बनी नंबर-1 इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसें 312cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 35.6bhp की पावर और 28.7Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें नई टेक्नोलॉजी ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (Drag Torque Control) और स्लिपर क्लच जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें बेहतर डाउनशिफ्टिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें थ्रॉटल रिस्पॉन्स अब ज्यादा स...