नई दिल्ली, जून 27 -- टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपनी पॉपुलर अपाचे RTR 160 का नया 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस परफॉर्मेंस बाइक को अब तक का सबसे दमदार और सेफ वर्जन माना जा रहा है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को डु्ल चैनल ABS के साथ अपडेट किया है। इस सेफ्टी फीचर्स के साथ मोटरसाइकिल का कंट्रोल पहले से काफी बेहतर हो गया है। कंपनी ने अपने इस नए मॉडल की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग से शेयर की है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,34,320 रुपए है। नई अपाचे RTR 160 अब OBD2B नॉर्म्स को भी फॉलो करती है। इससे यह पर्यावरण के अनुकूल बन गई है। साथ ही, इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स दिए गए हैं जो राइडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। इस बाइक को दो कलर मैट ब्लैक और पर्ल व्हाइट में खरीद पाएंगे। इसमें रेड एलॉय व्हील्स दिए गए हैं...