नई दिल्ली, अगस्त 21 -- भारत में लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स की तेज रफ्तार ग्रोथ को देखते हुए TVS मोटर कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर टीवीएस किंग कार्गो एचडी ईवी (TVS King Kargo HD EV) लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 3.85 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। खास बात यह है कि यह देश का पहला ब्लूटूथ-सपोर्टेड कार्गो 3-व्हीलर है, जिसमें ड्राइवर्स के लिए 26 कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ कंपनी ने CNG वैरिएंट का भी ऐलान किया है, जो 2025 के आखिर तक मार्केट में आएगा। यह भी पढ़ें- नई हीरो ग्लेमर और TVS रेडर में कौन पैसा वसूल? जानिए कौन असली किंग? वरना पछताएंगेदमदार फीचर्स - पहली बार इस सेगमेंट में स्पीड और पावर - 60 kmph की टॉप स्पीड और "पावर गियर मोड" जो भारी सामान उठाने में मदद करता है। लोडिंग कैपेसिटी - 6.6 फीट का बड़ा लोड ...