नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- TVS मोटर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर एक टीजर जारी किया, जिसमें अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के ग्लोबल डेब्यू की पुष्टि की गई। यह एक नेकेड मोटरसाइकिल और शायद एक स्ट्रीट-फाइटर भी होगी। साथ ही, एक और मॉडल होगा जिसे स्टंट एक्टिविटीज के लिए तैयार किया गया है। पहले टीजर में ज्यादा कुछ नहीं दिखाया गया है, लेकिन EICMA 2025 में इसके वर्ल्ड प्रीमियर से पहले कुछ डिटेल्स का पता लगाया है। होसुर स्थित यह मैन्युफैक्चरर हॉल 18 में स्टॉल I58 पर अपने प्रोडक्ट्स डिस्प्ले करेगा और लेटेस्ट प्रेस रिलीज से पुष्टि होती है कि '6 नए मोबिलिटी सॉल्यूशंस' पेश किए जाएंगे। बता दें कि EICMA 2025 की शुरुआत 6 नवंबर से होगी। इटली के मिलान में होने वाले इस मोटरिंग शो में हीरो मोटोकॉर्प की विडा VXZ, एक इलेक्ट्रिक नेकेड मोटरसाइकिल का भी डेब्यू ...