नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Wobble One Launched in India: TV बनाने वाले पॉपुलर ब्रांड ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दरअसल, भारतीय ब्रांड इंडकल टेक्नोलॉजीज ने अपने Wobble ब्रांड के तहत Wobble One स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह नया स्मार्टफोन 12 दिसंबर से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह नया स्मार्टफोन AI-पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। आगे की तरफ, इसमें एक होल-पंच डिस्प्ले कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा है। Wobble One में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। इसमें डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन सपोर्ट भी है। नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है। कितनी है कीमत और इस फोन में क्या-क्या खास है, चलिए जानते हैं...भार...