नई दिल्ली, जनवरी 5 -- दिल्ली के शाहदरा इलाके के रामनगर एक्सटेंशन में शनिवार देर रात हुए बुजुर्ग दंपती के सनसनीखेज डबल मर्डर ने पूरी राजधानी को झकझोर कर रख दिया है। 4 मंजिला इमारत के थर्ड फ्लोर पर रहने वाले रिटायर्ड टीचर 75 वर्षीय वीरेंद्र कुमार बंसल और उनकी पत्नी 70 वर्षीय परवेश बंसल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस वारदात में किसी करीबी के होने की आशंका जताई है। वारदात का जरा भी आभास नहीं हुआ : पड़ोसियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें इस वारदात का जरा भी आभास नहीं हुआ। शनिवार रात करीब 12:15 बजे तक बंसल परिवार के फ्लैट से टीवी की आवाज बहुत तेज आ रही थी। माना जा रहा है कि कातिलों ने सोची-समझी रणनीति के तहत टीवी की आवाज तेज की ताकि चीख-पुकार बाहर न जा सके। 220 गज में बनी इस आठ फ्लैटों वाली इमारत में लिफ्ट और सीढ़ियों का आवागमन रहता ह...