नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को बजट भाषण पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में किसानों से लेकर महिलाओं तक के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई चीजों पर टैक्स घटाने का ऐलान किया है। इससे उनकी कीमतें कम होंगी। वहीं, कुछ पर टैक्स बढ़ सकता है, जिससे कि वे महंगी हो जाएंगी। आइए जानते हैं आम लोगों के लिए क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा...क्या हुआ सस्ताकोबाल्ट, लीथियम, आयन बैटरी के कचरे और जिंक पर प्राथमिक आयात शुल्क हटाया गया।36 जीवन रक्षक दवाओं को आयात शुल्क पर छूट। कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं सस्ती होंगी।6 जीवनरक्षक दवाओं पर आयात शुल्क पांच प्रतिशत कम।ईवी बैटरियां सस्ती होंगीइलेक्ट्रिक कारकपड़े का सामानजूतेबेल्टपर्सलेदर जैकेटस...