नई दिल्ली, जनवरी 12 -- टीवी सीरियल तुम से तुम तक का आने वाला एपिसोड मजेदार होने वाला है। अनु और आर्यवर्धन के रिश्ते को बुरी नजर लगने वाली है। नए एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मीरा ने दोनों के रिश्ते में जो आग लगाई है उसका असर दोनों परिवारों को नुकसान पहुंचाने वाला है। मीरा ने अनु के पापा को आर्यवर्धन के को गले लगाने वाला वीडियो दिखा दिया है। साथ ही ये भी बता दिया कि दोनों का अफेयर चल रहा है। अपनी बेटी के बारे में ऐसी बातें सुन और वीडियो देख गोपाल को हार्ट अटैक आ जाएगा।गोपाल को आया हार्ट अटैक आर्य ने अनु को प्रपोज करने के लिए तगड़ी अरेंजमेंट की हुई थी। अनु भी साड़ी पहनकर अपने दिल की बात कहने आती है। दोनों साथ में निकलते हैं तभी अनु को एक फोन आता है। लेकिन साइलेंट होने की वजह वो अपनी मम्मी पुष्पा से बात नहीं कर पाती। इस बीच आर्य, अनु के लिए आइसक...