नई दिल्ली, जनवरी 21 -- सीरियल तुम से तुम तक में अनु और आर्यवर्धन की जिंदगी में एक तूफान के बाद कुछ खास पल आने वाले हैं। पुष्पा और गोपाल ने अनु का फोन छीन कर उसे आर्य से दूर रहने की सलाह दी है। लेकिन दोनों ही एक दूसरे से दूर नहीं रह पा रहे हैं। अनु से मिलने के लिए जैसे ही आर्य घर से चांदनी चौक पहुंचता है उस पर हमला हो जाता है। इस हमले के बाद कुछ किडनैपर उसे किडनैप कर कश्मीर ले जाते हैं। ये खबर जब अनु तक पहुंचती है तो उसका रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है। और वो आर्य क बचाने के लिए घर में सबसे बड़ा झूठ बोलती है।आर्य को बचाने कश्मीर जाएगी अनु दरअसल जब अनु को पता चलता है कि आर्य को किसी ने किडनैप कर लिया है और वो उसे कश्मीर ले गए हैं। तब अनु भी कश्मीर जाने की प्लानिंग करती है। अनु सिमरन और विपिन की मदद लेती है और मम्मी पापा से झूठ बोलकर कश्मीर चली ...